आखिरकार सीता सोरेन भाजपा में हुई शामिल और दो बेटियां भी
नई दिल्ली:झामुमो से जामा विधायक सीता सोरेन पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गई है।सीता सोरेन के साथ उनकी दो बेटियां जयश्री और राज श्री सोरेन भी भाजपा में शामिल हुई है।
चर्चा है कि सीता या उनकी बेटी दुमका से चुनाव लड़ सकती है. भाजपा से डील हुई है जिसके बाद ही पार्टी में शामिल हुई है. अगर दुमका के रण में एक ओर सीता सोरेन तो दूसरी ओर पूर्व सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना के बीच टक्कर होने की पुरजोर संभावना है।
- Advertisement -