---Advertisement---

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत बिगड़ी, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती

On: March 20, 2025 8:47 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अचानक तबीयत खराब हो गयी. खांसी की शिकायत काफी बढ़ने के बाद उन्हें बुधवार की रात आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से मंत्री को खांसी की शिकायत थी. बुधवार की रात सांस लेने में तकलीफ होने और खांसी की समस्या काफी बढ़ जाने के बाद उन्हें आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार की परामर्श और निगरानी में है. उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया है जिसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया है. फिलहाल उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया है. अगले 24 घंटे तक मंत्री डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now