ख़बर को शेयर करें।

बजट 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं। सरकार का फोकस बिहार पर है, जहां इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में स्पेशल मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। सरकार के इस कदम से मखाना उत्पादन को बढ़ावा और किसानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस बोर्ड के जरिए मखाना किसानों को तकनीकी सहायता और वित्तीय सहायता दी जाएगी।

बजट की शुरुआत में ही वित्त मंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में इजाफा करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इसकी लिमिट अब 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए छह वर्षीय मिशन की घोषणा की। उन्होंने ये भी कहा कि फल सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम चलाया जाएगा।

संसद में बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक हुई और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आम आदमी का बजट होगा और ये गरीब किसानों की आकांक्षाओं का बजट होगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये बजट विशेष तौर पर गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और महिलाओं पर फोकस्ड है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान देश का विकसित भारत बनाने पर है और हम आर्थिक विकास की राह पकड़े हुए हैं।