9 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष महाधरना में शामिल होंगे पंच परगना के शिक्षक-कर्मचारी
सिल्ली :-झारखंड राज्य वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में आज पंच परगना क्षेत्र के कई इंटर कॉलेजों एवं उच्च विद्यालयों का व्यापक दौरा किया गया। मोर्चा के महासचिव रघुनाथ सिंह,कोषाध्यक्ष एवं पंच परगना इकाई अध्यक्ष तथा जैक सदस्य अली अल अराफ़ात, सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार,कार्यकारिणी सदस्य राजीव लोचन तथा रंजीत कुमार मोदक ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के संस्थानों से मुलाकात कर आंदोलन की रूपरेखा साझा की।दौरे में अमानत अली इंटर कॉलेज बुंडू,पंचपरगना ताऊ उच्च विद्यालय बुंडू,सरस्वती भास्कर विद्यालय बुंडू,किसान उच्च विद्यालय रांची,तमाड़ इंटर महाविद्यालय,सलगाडीह,सज्जन उच्च विद्यालय डोरिया,संत इग्नूयुस उच्च विद्यालय,विजय गिरि सर्वोदय उच्च विद्यालय, मानिक चंद्र इंटर कॉलेज पारमडीह,रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज पतराहातू सहित कई शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों-कर्मचारियों से संवाद किया गया।सभी वित्त रहित कॉलेजों एवं उच्च विद्यालयों ने 75% अनुदान वृद्धि मांग पूरी होने तक अनुदान प्रपत्र न भरने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। शिक्षकों ने कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे संस्थानों के लिए अनुदान वृद्धि बेहद आवश्यक है।मोर्चा नेताओं ने घोषणा की कि 9 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष आयोजित महाधरना में पंच परगना क्षेत्र से अधिक से अधिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।














