---Advertisement---

जमशेदपुर:DC अनन्य मित्तल के नाम से चल रहा फर्जी फेसबुक अकाउंट,बिष्टुपुर साइबर थाना में FIR,उपायुक्त ने दी यह निर्देश

On: April 14, 2025 8:22 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर जिले में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से पिछले कई महीनो से मेटा फेसबुक पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर अकाउंट चल रहा था। जिसे जिला प्रशासन में अब गंभीरता से लिया है।साइबर थाना में मामला दर्ज, जांच शुरू फेक फेसबुक आईडी से जुड़ी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने साइबर सेल को पूरे मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने आमजन को सचेत करते हुए कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बता दें कि इस फेंक फेसबुक प्रोफाइल का नाम IAS (Ananya Mittal) रखा गया है और इसमें उपायुक्त की असली तस्वीर का उपयोग भी किया गया है. उक्त फेक अकाउंट इस लिंक पर उपलब्ध है – https://www.facebook.com/share/1L7LLgepFK/.

फ्रेंड रिक्वेस्ट, मैसेज या पैसे की मांग हो तो रहें सावधान इस फर्जी आईडी से यदि किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होती है या कोई असामान्य संदेश भेजा जाता है, तो उस अकाउंट को तुरंत रिपोर्ट करें और ब्लॉक कर दें. विशेष रूप से यदि इस माध्यम से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की मांग की जाती है, तो उसमें कोई सहयोग न करें.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now