पलामू। जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत केदल गांव में बुधवार रात पुलिस और टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच नामजद उग्रवादियों समेत कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें संगठन के कुख्यात कमांडर शशिकांत गंझू के साथ नगीना, मुखदेव यादव, रोहनी पाहन और पत्थर के नाम शामिल हैं।
गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस
मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू करमा पूजा के लिए अपने गांव केदल स्थित घर आया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बुधवार देर रात कार्रवाई के लिए गांव पहुंची। पुलिस जब शशिकांत के घर से करीब 200 मीटर दूर थी, तभी उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गोलीबारी में दो जवान शहीद, एक घायल
इस मुठभेड़ में पलामू जिला बल के दो जवान – संतन कुमार मेहता और सुनील राम – शहीद हो गए। वहीं जवान रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
शहीद जवानों को दी गई अंतिम विदाई
शहीद संतन कुमार मेहता और सुनील राम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। गुरुवार को बरेवा (हैदरनगर) में शहीद संतन कुमार मेहता को भावभीनी विदाई दी गई। शुक्रवार को परता (हैदरनगर) में शहीद सुनील राम का अंतिम संस्कार हुआ।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और नामजद आरोपियों की तलाश में सघन अभियान चला रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि उग्रवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।