---Advertisement---

घाटशिला उपचुनाव: वोट करते वक्त खींची EVM की फोटो, दो लोगों पर FIR दर्ज

On: November 12, 2025 8:03 AM
---Advertisement---

Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने का गंभीर मामला सामने आया है। मतदान केंद्र के भीतर दो मतदाताओं द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) की पहल पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ घाटशिला थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिन दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनका संबंध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बताया जा रहा है। आरोप है कि भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और मनी मोहंती ने मतदान केंद्र के अंदर वोट डालते समय EVM की फोटो खींची और उसे अपने-अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों ने पोस्ट के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।


विमल किशोर बैठा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “घाटशिला की जनता ने शुरुआत कर दी है, इस बार कमल खिलेगा।” वहीं, मनी मोहंती ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान” और भाजपा को वोट देने की अपील की थी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मामलों में भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता और गोपनीयता बनी रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now