Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने का गंभीर मामला सामने आया है। मतदान केंद्र के भीतर दो मतदाताओं द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) की पहल पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ घाटशिला थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिन दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनका संबंध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बताया जा रहा है। आरोप है कि भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और मनी मोहंती ने मतदान केंद्र के अंदर वोट डालते समय EVM की फोटो खींची और उसे अपने-अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों ने पोस्ट के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
विमल किशोर बैठा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “घाटशिला की जनता ने शुरुआत कर दी है, इस बार कमल खिलेगा।” वहीं, मनी मोहंती ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान” और भाजपा को वोट देने की अपील की थी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मामलों में भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता और गोपनीयता बनी रहे।













