---Advertisement---

गढ़वा और मझिआंव में मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर FIR, छह संचालकों पर केस दर्ज

On: July 13, 2025 8:00 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा। मुहर्रम के मौके पर प्रशासन द्वारा लगाए गए डीजे प्रतिबंध के बावजूद कई जगहों पर जुलूस के दौरान डीजे बजाया गया। इस उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए गढ़वा और मझिआंव थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। कुल छह डीजे संचालकों के खिलाफ प्रतिबंधित डीजे बजाने का आरोप लगाया गया है।

तीन डीजे संचालकों के खिलाफ गढ़वा में दर्ज हुई प्राथमिकी

गढ़वा थाना में दंडाधिकारी सुरेश चौधरी के बयान पर तीन डीजे संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, मझिआंव थाना क्षेत्र के भुसुआ, सकरकोनी और चंदना गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे बजाने की शिकायत पर भी केस दर्ज किया गया है।

पहले ही दी गई थी कड़ी चेतावनी

गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम से पहले ही सभी मुहर्रम कमेटियों को डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दे दी गई थी। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि यदि किसी भी स्थान पर डीजे बजाने की सूचना मिली, तो अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसी दिशा-निर्देश के तहत संबंधित थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है।

लोगों की जागरूकता से टली बड़ी परेशानी

एसडीएम ने यह भी बताया कि अधिकतर मुहर्रम कमेटियों ने नियमों का पालन किया। उन्होंने अपने वालंटियर्स को डीजे प्रतिबंध की जानकारी दी थी और जुलूस के दौरान संयम बरतने का निर्देश दिया था। पूरे अनुमंडल क्षेत्र में डीजे बजाने की छिटपुट घटनाएं ही सामने आईं।

समाज की सक्रियता को बताया सकारात्मक संकेत

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि यह समाज की जागरूकता और सकारात्मक सोच का संकेत है कि लोग स्वयं आगे आकर तेज आवाज में बजने वाले डीजे के विरुद्ध स्वैच्छिक अपील कर रहे हैं। उन्होंने इसे एक रचनात्मक पहल बताया और उम्मीद जताई कि आगे भी लोग नियमों का इसी तरह पालन करेंगे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें