ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा। मुहर्रम के मौके पर प्रशासन द्वारा लगाए गए डीजे प्रतिबंध के बावजूद कई जगहों पर जुलूस के दौरान डीजे बजाया गया। इस उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए गढ़वा और मझिआंव थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। कुल छह डीजे संचालकों के खिलाफ प्रतिबंधित डीजे बजाने का आरोप लगाया गया है।

तीन डीजे संचालकों के खिलाफ गढ़वा में दर्ज हुई प्राथमिकी

गढ़वा थाना में दंडाधिकारी सुरेश चौधरी के बयान पर तीन डीजे संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, मझिआंव थाना क्षेत्र के भुसुआ, सकरकोनी और चंदना गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे बजाने की शिकायत पर भी केस दर्ज किया गया है।

पहले ही दी गई थी कड़ी चेतावनी

गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम से पहले ही सभी मुहर्रम कमेटियों को डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दे दी गई थी। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि यदि किसी भी स्थान पर डीजे बजाने की सूचना मिली, तो अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसी दिशा-निर्देश के तहत संबंधित थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है।

लोगों की जागरूकता से टली बड़ी परेशानी

एसडीएम ने यह भी बताया कि अधिकतर मुहर्रम कमेटियों ने नियमों का पालन किया। उन्होंने अपने वालंटियर्स को डीजे प्रतिबंध की जानकारी दी थी और जुलूस के दौरान संयम बरतने का निर्देश दिया था। पूरे अनुमंडल क्षेत्र में डीजे बजाने की छिटपुट घटनाएं ही सामने आईं।

समाज की सक्रियता को बताया सकारात्मक संकेत

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि यह समाज की जागरूकता और सकारात्मक सोच का संकेत है कि लोग स्वयं आगे आकर तेज आवाज में बजने वाले डीजे के विरुद्ध स्वैच्छिक अपील कर रहे हैं। उन्होंने इसे एक रचनात्मक पहल बताया और उम्मीद जताई कि आगे भी लोग नियमों का इसी तरह पालन करेंगे।