---Advertisement---

देवघर: मीना बाजार में लगी आग, 30 दुकानें जलकर राख

On: January 18, 2025 1:25 PM
---Advertisement---

देवघर : देवघर शहर में स्थित मीना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की आधी रात फिर दुकानों में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से ही आग की लपटें नजर आ रही थीं। इस आगजनी में मीना बाजार सब्जी मंडी की लगभग 25-30 दुकानें जलकर राख हो गई। साथ ही आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद रात करीब 12:00 बजे हादसे की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिर दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। फिलहाल, आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी हो कि सप्ताह भर में मीना बाजार सब्जी मंडी में दूसरी बार आग लगी है। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसी महीने 14 तारीख को भी मीना बाजार में आग लगी थी, जिसमें 2 दुकान जलकर नष्ट हो गये थे। उस समय स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि दुकान में चोरी करने के बाद असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।

दुकानदार संघ ने की CCTV लगाने की मांग


वहीं, बीती रात एक बार फिर मीना बाजार में आग लगने की घटना सामने आयी है। ऐसे में स्थानीय दुकानदारों ने फिर आरोप लगाया है कि असामाजिक तत्वों ने पहले दुकानों से सामान चोरी किए, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। ऐसे में प्रशासन से स्थानीय लोगों के आरोपों को गंभीरता से लेकर मामले की उचित जांच करने की मांग की जा रही है।

इसके साथ ही मीना बाजार के दुकानदार संघ प्रशासन से मीना बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने और इलाके में CCTV लगाने की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो एक सप्ताह के अंदर दो बार मीना बाजार में आग लगने की वजह से स्थानीय दुकानदारों को करोड़ो का नुकसान हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now