---Advertisement---

गढ़वा रोड स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, हो गई खाक

On: January 9, 2025 3:08 PM
---Advertisement---

गढ़वा; धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे के इंस्पेक्शन ट्रेन में भीषण आग लगने के कारण पूरी ट्रेन बर्बाद हो गई है। घटना के कारण आप लाइन और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन घंटे ठप रहा। घटना की जानकारी मिलते ही आदित्य बिरला केमिकल इंडिया लिमिटेड (ग्रासिम) की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आज पर काबू पाया। इस दौरान काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। रेलवे नुकसान का आकलन कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ के जवान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लगी हुई है. आरपीएफ जवानों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. शुरुआत में दमकल कर्मियों और रेलकर्मियों ने फायर इंसुलेटर के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बाद में ग्रासिम इंडस्ट्रीज की दो अग्निशमन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.

घटना दोपहर की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है. आगजनी की घटना के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है, जबकि डाउन लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिल्ली के पतराहातु आदर्श उच्च विद्यालय में लकड़बग्घा का आतंक, रेस्क्यू टीम ने बचाया

मझिआंव में MPL टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन, पहले मुकाबले में सकरकोनी की जीत

गढ़वा: सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित

सड़क सुरक्षा को लेकर गढ़वा में जागरूकता अभियान, छात्रों ने यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश

‘कैसे बनें शंकराचार्य, 24 घंटे में जवाब दें’, अविमुक्तेश्वरानंद को प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण का नोटिस

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर लगेगी लगाम, झारखंड कोचिंग नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी