---Advertisement---

फलकनुमा एक्सप्रेस के कई डिब्बो में लगी आग, मचा हड़कंप

On: July 7, 2023 8:31 AM
---Advertisement---

तेलंगाना;यदाद्रि भुवनागिरी जिले में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आगजनी की खबर आ रही है। इस आगजनी में ट्रेन के s4,s 5 और s6 डिब्बे जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। संयोग की बात है कि किसी यात्री के इसकी चपेट में आने की खबर नहीं है। आग लगते ही पर सभी यात्रियों को नीचे उतार लिया गया था। ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया। इसकी जानकारी सीएच राकेश, सीपीआरओ दक्षिण मध्य रेलवे ने दी है।

उन्होंने बताया कि सतर्क अधिकारियों की सूझबूझ के कारण ट्रेन को समय पर रोक दिया गया था, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई। देखते ही देखते आग तीन डिब्बों में फैल गई. आग के चलते S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए।आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है।अभी ट्रेन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।रेलवे की ओर से बताया गया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. हादसे के वीडियो सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां धू धू कर जल रही हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत का केंद्र सरकार पर हमला बोले, उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

नहीं मिल रहा जीएसटी कटौती का लाभ तो सरकार ने जारी की टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर करें तुरंत कंप्लेंन

उत्तराखंड: काशीपुर में बिना अनुमति आई लव मोहम्मद जुलूस,पुलिस पर हमला व उपद्रव में एक्शन,मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

बिहार चुनाव से पूर्व EC का फिर बड़ा एक्शन,474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म! जानें क्यों

गैंगस्टरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की 58 ठिकानों पर रेड,50 लाख कैश, बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो,1.25 किलो सोना,चार पिस्तौल जप्त