---Advertisement---

गुजरात: चलती एम्बुलेंस में लगी आग, नवजात और डॉक्टर समेत 4 की दर्दनाक मौत

On: November 18, 2025 6:46 PM
---Advertisement---

सूरत: गुजरात में अरवली जिले के मोडासा के पास धानसुरा रोड पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अहमदाबाद ले जाई जा रही एक निजी एम्बुलेंस में अचानक आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में आकर नवजात शिशु, उसके पिता, डॉक्टर और नर्स समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और अस्पताल में उपचाररत हैं।

कैसे हुई दुर्घटना?

मिली जानकारी के अनुसार, महिसागर जिले के रहने वाले जिग्नेश मोची (38) ने हाल ही में जन्मे अपने बीमार नवजात को बेहतर इलाज के लिए मोडासा की रिच हॉस्पिटल से अहमदाबाद की ऑरेंज हॉस्पिटल रेफर कराया था। बच्चे को ले जाने के लिए रात में एक निजी एम्बुलेंस रवाना हुई, जिसमें कुल आठ लोग मौजूद थे। बच्चे के पिता जिग्नेश, नवजात, डॉक्टर शांतिलाल रेनतिया (30), नर्स भूरीबेन मनात (23), बच्चे के चाचा-चाची, दादी और ड्राइवर।

रात करीब 1:25 बजे, जब एम्बुलेंस राणासैय्यद चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रही थी, तभी वाहन में अचानक जोरदार आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पीछे बैठे चार लोग बाहर निकल ही नहीं पाए और कुछ ही सेकंड में पूरा केबिन जलकर खाक हो गया।

किसी तरह बची आगे की सीट पर बैठी तीन जिंदगियाँ

एम्बुलेंस की आगे की सीट पर बैठे बच्चे के काका, दादी और ड्राइवर ने मुश्किल से दरवाजा खोलकर बाहर छलांग लगा दी। तीनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं और मोडासा के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मोडासा नगर पालिका की दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।

जांच में क्या सामने आया?

अरवली एसपी डी. बी. वाला ने बताया कि आग लगने के मूल कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर में लीकेज या तकनीकी शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अभी कोई पुख्ता पुष्टि नहीं की गई है।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एम्बुलेंस से उठती तेज लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।

इलाके में गम का माहौल

घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। कुछ ही दिन पहले पैदा हुआ मासूम, उसका पिता और उसकी देखभाल में लगे डॉक्टर व नर्स—all चार एक पल में जिंदगी से हाथ धो बैठे। परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार और हादसे का मंजर देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

साबरमती जेल में बंद आतंकी अहमद की जमकर पिटाई, कैदियों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल; रिसीन जहर से लोगों को मारने की साजिश में हुई थी गिरफ्तारी

मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या, लोहे के पाइप से हमला कर उतारा मौत के घाट

गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को दबोचा, बड़े हमले की रच रहे थे साजिश

VIDEO: लूट के इरादे से महिला ने दुकानदार की आंखों में डाली मिर्च, 20 सेकंड में 18 थप्पड़ से बदला माहौल

दृश्यम फिल्म जैसी साजिश: पति को काटकर किचन में दफनाया, फिर लगवा दी टाइल्स; ऐसे खुली पत्नी और उसके प्रेमी की पोल

गुजरात: 15 साल के लड़के ने बड़े भाई की हत्या की, प्रेगनेंट भाभी को रेप कर मार डाला, नग्न शव घर में दफनाए