पटाखा कारोबारी लोचन मंगोतिया का शव फंदे से झूलता मिला,आत्महत्या की आशंका,व्यापारी जगत में शोक
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र बाटा चौक निवासी पटाखा कारोबारी लोचन मंगोतिया का शव उनके आवासीय कार्यालय में फंदे से झूलता हुआ मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। व्यवसायियों में भी मायूसी की लहर फैल गई है।परिजनों ने आत्महत्या किया आशंका जाहिर की है लेकिन आत्महत्या के कर्म से अनभिज्ञता जताई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
बताया जा रहा है कि लगभग 36 वर्षीय लोचन मंगोतिया समाज सेवा भी किया करते थे। गर्मी के दिनों में दुकान के पास लोगों को मुफ्त में लस्सी भी पिलाया करते थे। रविवार की सुबह 7:00 बजे वह उठ कर अपने आवासीय कार्यालय में चले गए। परिजन जब उन्हें ढूंढते ढूंढते आवासीय कार्यालय में पहुंचे तो देखा कि लोचन मंगोतिया फंदे से झूल रहे हैं।
- Advertisement -