---Advertisement---

अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत; हमलावर भी मारा गया

On: July 29, 2025 8:40 AM
---Advertisement---

Midtown Manhattan shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम (अमेरिकी समयानुसार) एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी जिसमें कई लोगों को गोली लगी। हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है जिसमें न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट का एक अधिकारी भी शामिल है। अहम बात यह भी है कि हमला करने वाला शख्स खुद भी मारा गया। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत खुद से ही लगी चोट की वजह से हुई है।

पुलिस के मुताबिक 27 साल का शेन तामुरा नाम शख्स शाम करीब 6.30 बजे बंदूक के साथ एक 44 मंजिला बिल्डिंग में घुस गया। उसने बिल्डिंग के अंदर पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शेन तामुरा लास वेगास का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर के पास हैंडगन रखने का लाइसेंस भी था। साथ ही घटनास्थल पर ‘फ्री फिलीस्तीन’ का नारा लगा रहे एक पुरुष और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now