---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकी घिरे; कुलगाम में 10वें दिन भी गोलीबारी जारी

On: August 10, 2025 12:57 PM
---Advertisement---

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में रविवार तड़के से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया इनपुट पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में शुरुआती घंटों में ही फायरिंग हुई। सूत्रों के अनुसार, इलाके में 2-3 पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट काॅर्प्स के अनुसार, रविवार की सुबह खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के दुल इलाके में एक ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान सेना के जवानों का आतंकवादियोंसे संपर्क हुआ और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में दो से तीन पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने का संदेह है। सेना ने पूरी इलाके की घेराबंदी कर ली है और ऑपरेशन अब भी जारी है।

कुलगाम मुठभेड़ का 10वां दिन

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ 10वें दिन में पहुंच गई, जो घाटी के सबसे लंबे आतंकवाद-रोधी अभियानों में से एक बन गई है। शुक्रवार-शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद और दो घायल हुए, जबकि अब तक कुल दस जवान घायल हो चुके हैं। अधिकारियों ने एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है, हालांकि स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार 1 अगस्त से चल रहे इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now