रांची: राजधानी में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खलारी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रविवार देर रात गश्त कर रही पुलिस टीम पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में खलारी थाना में पदस्थापित हवलदार राम शरीक शर्मा घायल हो गए। गोली उनके पैर में लगी है और फिलहाल उनका इलाज रांची स्थित अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, रविवार रात खलारी पुलिस की टीम गश्ती पर थी और इसी दौरान पूर्वी राय क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था। चेकिंग के बीच पुलिस को सड़क किनारे नकाब पहने दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तभी कुछ दूरी पर खड़ी एक सफेद कार में बैठे अपराधियों ने पुलिस टीम पर अचानक गोलियां बरसा दीं।
फायरिंग के दौरान हवलदार राम शरीक शर्मा गोली लगने से घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें बचाने में जुट गए, जिसका फायदा उठाकर हमलावर मौके से कार के जरिए फरार हो गए। हालांकि पुलिस टीम ने कुछ देर तक उनका पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की पुष्टि खलारी थाना प्रभारी जयदेव टोप्पो ने की है। उन्होंने बताया कि घायल हवलदार का बयान दर्ज कर लिया गया है और इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि देर रात के वक्त खलारी इलाके में पशु और कोयला तस्कर सक्रिय रहते हैं। आशंका जताई जा रही है कि रविवार की रात भी तस्करी से जुड़े अपराधी सड़क पर जमा थे और पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने खुद को बचाने के लिए गोलीबारी की।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
राजधानी रांची में लगातार सामने आ रही आपराधिक वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खलारी की घटना ने साफ कर दिया है कि अपराधी अब पुलिस बल को भी निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे। पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
रांची में अपराधियों का दुस्साहस: पुलिस के गश्ती दल पर फायरिंग, हवलदार घायल













