---Advertisement---

मुजफ्फरपुर: कोचिंग संस्थान में फायरिंग, छात्रा को लगी गोली, हड़कंप

On: September 10, 2024 10:47 AM
---Advertisement---

मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थानाक्षेत्र में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में नाबालिग छात्रा खुशबू कुमारी घायल हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर कोचिंग संस्थान में हड़कंप मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई। गोली लगने से घायल छात्रा का इलाज जारी है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान में अंग्रेजी की क्लास चल रही थी। क्लास खत्म होने के बाद अचानक क्लासरूम में गोली चली और एक छात्रा लहुलूहान हो गई। अचानक गोली चलने से वहां अफरातफरी मच गई। घायल छात्रा ने कहा है कि कोचिंग क्लास में उसके पीछे बैठे एक लड़के ने गोली चलाई है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि गोली चलाने वाला छात्र लड़की के ही गांव का है। बताया जा रहा है कि क्लासरूम में गोली चलने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया। वहीं पुलिस ने कहा है कि अभी इस मामले की छानबीन की जा रही है। छात्र की भी तलाश की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोचिंग क्लास के छात्र के पास बंदूक कहां से आई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now