आदित्यपुर: दीपांकर भुंईया पर फायरिंग मामले का उद्वेदन,चार गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद
सरायकेला : सरायकेला पुलिस ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत त्रिपुरारी कॉलोनी, सालडीह बस्ती में गोली चालन के मामले को महज 24 घंटे में ही चार आरोपियों को लोडेड पिस्तौल और बाइक के साथ धर दबोचा। इस संदर्भ में आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था।
बता दें कि दीपांकर भुईंया पर 1 जून को फायरिंग कर दी गई थी जिसमें गोली उनके पैर में लगी थी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हैं।
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए।
- Advertisement -