---Advertisement---

आदित्यपुर: दीपांकर भुंईया पर फायरिंग मामले का उद्वेदन,चार गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद

On: June 3, 2025 11:54 AM
---Advertisement---

सरायकेला : सरायकेला पुलिस ने‌ आदित्यपुर थाना अंतर्गत त्रिपुरारी कॉलोनी, सालडीह बस्ती में गोली चालन के मामले को महज 24 घंटे में ही चार आरोपियों को लोडेड पिस्तौल और बाइक के साथ धर दबोचा। इस संदर्भ में आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था।

बता दें कि दीपांकर भुईंया पर 1 जून को फायरिंग कर दी गई थी जिसमें गोली उनके पैर में लगी थी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हैं।

इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए।

मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस वारदात की साजिश बदले की भावना से रची गई थी. आरोपी मोहित प्रमाणिक ने अपने पिता सुभाष प्रमाणिक पर अगस्त 2024 में हुई फायरिंग की घटना का बदला लेने के लिए यह हमला करवाया. उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दीपांकर भुईंया को गोली मारी. गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर निवासी मोहित प्रमाणिक उर्फ छोटकु, सुजल अधिकारी उर्फ सुजल बच्चा उर्फ बोडु, रोहित देशपांडे उर्फ चिकु और जिशू गोप शामिल हैं. पूछताछ में चारों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

हथियार और बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड पिस्टल (मैगजीन सहित), 7.65 एमएम के दो जिंदा कारतूस और एक काले-ग्रे रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर JH05DT 9883) बरामद की है, जिसका उपयोग घटना को अंजाम देने में किया गया था. पुलिस का कहना है कि तकनीकी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली है.

जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी रोहित देशपांडे पर पहले से ही आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 365/2024, दिनांक 30.09.2024 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और अन्य संभावित कड़ियों को भी खंगाला जा रहा है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now