---Advertisement---

चतरा:दुस्साहस! अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, पुलिस कर्मी घायल

On: April 26, 2025 4:24 AM
---Advertisement---

चतरा: झारखंड में फिर एक बात अपराधियों के हाई मनोबल का मामला प्रकाश में आया है। मामला केवाल गांव का है। जहां अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है। इस मामले में थाने के चौकीदार रामप्रवेश कुमार जख्मी हो गए. गोली उनकी बांह में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी गांव में हथियार लेकर खुलेआम घूम रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम स्पॉट पर पहुंची, लेकिन अपराधी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

घटना के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया।पकड़े गए अपराधी की पहचान केवाल गांव निवासी मुनेश्वर गंझू के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही SP विकास कुमार पांडेय, SDPO संदीप सुमन और थानेदार विपिन कुमार अस्पताल पहुंचे और जख्मी चौकीदार का हालचाल लिया।SP विकास कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, हालांकि पुलिस की तत्परता से हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now