फायरिंग, नारेबाजी, जीत के बाद अफगानिस्तान में जश्न, क्या बोला तालिबान!

On: October 24, 2023 9:24 AM

---Advertisement---
ICC क्रिकेट वर्ल्डकप में अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान में खुशी की लहर दौड़ गई है। अफगानिस्तान के एक पत्रकार हबीब खान ने ट्विटर पर एक विडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें गन फायरिंग की आवाज आ रही है। इस विडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए हबीब ख़ान ने लिखा है, ”यह कोई फ्रंटलाइन वॉर जोन नहीं है बल्कि काबुल में पाकिस्तान को हराने का जश्न है। अफगानिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिसाहिक जीत दर्ज की है।” हबीब ख़ान ने पाकिस्तान पर जीत के जश्न के कई वीडियो क्लिप पोस्ट किए हैं। इन विडियो क्लिप में अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों में लोग जमकर जश्न मनाते दिख रहे हैं।
अफगानिस्तान के न्यूज चैनल टोलो न्यूज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें काबुल और खोस्त की सड़कों पर भारी तादाद में लोग जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें काबुल में लोग जीत का जश्न मना रहे हैं। इस वीडियो में कुछ छोटी बच्चियां भी खुशी से नाचती हुई नज़र आ रही हैं। उछलती हुई ये बच्चियां नारा लगा रही हैं, “जिंदाबाद, जिंदाबाद, अफगानिस्तान जिंदाबाद।”
क्या बोला तालिबान!
काबुल पुलिस के प्रवक्ता और तालिबान से जुड़े खालिद ज़ादरान ने एक ट्वीट में कहा है, “हमारी नेशनल क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। हमने ऐसी जीत हासिल की है, जिसे बहुत से लोगों ने असंभव कहा था। अफगानिस्तान की इस जीत का कुछ लोगों के लिए खास संदेश है कि हम प्रतिद्वंदी हैं और हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें देखो, लेकिन हमें परेशान मत करो।“