---Advertisement---

रांची: छात्राओं से छेड़खानी करनेवाले फिरोज अली की पुलिस ने मेन रोड में करायी परेड, फिर भेजा जेल

On: December 17, 2024 4:31 AM
---Advertisement---

रांची: रांची पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी मोहम्मद फिरोज अली उर्फ सुग्गा (29) को सोमवार जेल भेज दिया। जेल भेजने से पहले उसके हाथों में हथकड़ी लगवा कर रांची की सड़कों पर परेड करवाई गई।

पिछले दिनों विद्यालय की नाबालिक छात्राओं के साथ अश्लीलता की सारी हदों को पार करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि कैसे आरोपी अश्लीलता की सारी हदों को पार करते हुए स्कूल जाने वाली छात्राओं को छूने की कोशिश कर रहा था। छात्राओं द्वारा आपत्ति जताने पर गंदे-गंदे कमेंट भी करता था। वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता से लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए सख्ती दिखाई और अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में आई और फिरोज अली को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी फिरोज के ऊपर पुलिस के द्वारा 10 हजार का इनाम भी रखा गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now