---Advertisement---

बिशुनपुरा: सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में प्रथम त्रिमासिक परीक्षाफल का हुआ घोषणा, पांचवी कक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

On: September 22, 2023 11:11 AM
---Advertisement---

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा नई बाजार स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चंद्रवंशी, विद्यालय के अध्यक्ष सह शिक्षक राजेंद्र तिवारी, शिक्षक अरविंद चंद्रवंशी, शिक्षक रंजीत गुप्ता के समक्ष कक्षा एलकेजी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के छात्रों का प्रथम त्रिमासिक परीक्षाफल किया गया वितरण। जहां कक्षा एलकेजी से प्रथम स्थान रितिक कुमार, द्वितीय स्थान आयान राजा तथा तृतीय स्थान संगम कुमार तथा कक्षा यूकेजी से प्रथम स्थान अनुप कुमार पाल, द्वितीय स्थान सानवी कुमारी तथा तृतीय स्थान गोलू कुमार गुप्ता, कक्षा प्रथम से प्रथम स्थान पुष्पा कुमारी, द्वितीय स्थान तनु कुमारी तथा तृतीय स्थान शुभम कुमार गुप्ता वहीं दूसरी कक्षा से प्रथम स्थान अंश कुमार, द्वितीय स्थान सैफल अंसारी तथा तृतीय स्थान अभिषेक कुमार एवं तीसरी कक्षा से प्रथम स्थान प्रिंस राज, द्वितीय स्थान आर्यन कुमार गुप्ता तथा तृतीय स्थान आर्यन कुमार सोनी तथा चौथी कक्षा से प्रथम स्थान शिवम कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान हीरा यादव तथा तृतीय स्थान रोहित कुमार एवं पांचवी कक्षा से प्रथम स्थान खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान गीतांजली कुमारी तथा तृतीय स्थान रागनी कुमारी ने मारी बाजी।

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे विद्यालय में साल भर में पूरे तीन परीक्षा ली जाती है जैसे प्रथम त्रिमासिक परीक्षा जुलाई में ली जाती है जिसका परीक्षाफल सितम्बर में छात्रों को दिया जाता है, वहीं द्वीतीय त्रिमासिक परीक्षा नवम्बर में लेकर विधार्थियों को परीक्षाफल दिसंबर में दी जाती है तथा तृतीय वार्षिक परीक्षा मार्च के पहली सप्ताह में लेकर मार्च के अन्तिम सप्ताह तक विधार्थियों को परीक्षाफल वितरण कर अगली कक्षा केलिए दे दिया जाता है।

वहीं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में बिशुनपुरा राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के शिक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now