धनबाद:अवैध मिनी गन फैक्ट्री में बंगाल ATS और झारखंड पुलिस की रेड,भारी मात्रा में पिस्टल बरामद, पांच गिरफ्तार
धनबाद:महुदा की सिंगड़ा बस्ती में बंगाल एटीएस और झारखंड पुलिस ने जॉइंट रेड डालकर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके वारदात से 70 से 80 अर्ध निर्मित पिस्तौल बरामद होने की खबर है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है
संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात महुदा के सिंगड़ा बस्ती के एक घर में छापेमारी की और वहां चल रही गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल जब्त किए।
पुलिस ने हथियार बरामदगी मामले में मास्टरमाइंड मुर्शीद अंसारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुर्शीद की पत्नी हिना परवीन को भी हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में घटित किसी अपराध में महुदा के सिंगड़ा में बने पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बंगाल एटीएस जांच करते हुए झारखंड पहुंची।आर्म्स फैक्ट्री होने के कारण स्थानीय महुदा पुलिस के साथ-साथ बंगाल एटीएस ने भी छापेमारी की. देर रात तक छापेमारी जारी रही. मौके से निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल के अलावा बैरल, लेथ मशीन, ड्रील मशीन, लोहा, तांबा, पीतल और पिस्तौल बनाने में प्रयोग होने वाले कई औजार जैसे ग्राइंडर, गेज, हेक्सा ब्लेड आदि भी बरामद किए गए. संयुक्त पुलिस ने यहां से दर्जनों निर्मित व अर्धनिर्मित पिस्तौल, गोली सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. इस दौरान मिनी गन फैक्ट्री के संचालक मुर्शीद अंसारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.इस संबंध में बताया गया कि यह कार्रवाई आधी रात तक चली है. इसे लेकर सबसे पहले बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी कि महुदा के सिंगड़ा बस्ती में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस फैक्ट्री में मुंगेर के कारीगरों की मदद से हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा है. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल पुलिस की गिरफ्त में आये कुछ अपराधियों से इस फैक्ट्री का सूचना मिली थी कि महुदा क्षेत्र में हथियारों का बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहा है.
वहीं, सूचना के आधार पर बंगाल एटीएस और धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने स्थानीय निवासी मुर्शिद अंसारी के घर को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद जब घर खुलवाकर जांच शुरू की गयी, तो पुलिसवाले भौंचक रह गये. झोपड़ी में पिस्तौल बनाने का काम चल रहा था. मौके पर पांच लोग मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार बनानेवालों से उनके सामने पिस्टल बनाने को कहा. पकड़े गये लोगों ने एक घंटे के अंदर ही चार पिस्तौल बना डाली.
- Advertisement -