जमशेदपुर : अंधविश्वास के खिलाफ पूरे देश भर में सरकार और विभिन्न सामाजिक संस्था और लोगों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद तंत्र मंत्र जादू टोना के नाम से हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है। खबर आ रही है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चक्कर में ग्रामीणों ने दो महिलाओं को मौत के बाद उतार दिया।पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
घटना मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया टोला श्रीमतडीह गांव की है। पुलिस के अनुसार, 26 अप्रैल को गांव के एक व्यक्ति सोमा बोदरा की 10 साल की बेटी की मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार वालों को शक हुआ कि गांव की ही 2 महिलाओं ने जादू-टोना कर बच्ची को मार दिया। इसी शक में 14 मई की शाम गांव के डिबरू हांसदा, सोमा बोदरा, मागु हांसदा, चोटका बोदरा और सांडील पूर्ति ने मिलकर दोनों महिलाओं की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शवों को गांव से दूर पश्चिम दिशा में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। 19 मई को मामला दर्ज किया गया और फिर जांच शुरू हुई। जांच के दौरान पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने गड्ढे में दफनाए गए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल किए गए औजार भी जब्त कर लिए गए हैं। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि यह घटना अंधविश्वास और जागरूकता की कमी का नतीजा है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।