टाइटेनिक का मलबा देखने टाइटन पनडुब्बी से अटलांटिक महासागर में गए पांच अरबपतियों की मौत

Estimated read time 1 min read
Spread the love

एजेंसी: वर्षों पूर्व अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने टाइटन पनडुब्बी में सवार होकर गए 5 अरबपतियों की दर्दनाक मौत की खबर है।

पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की

पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है।पनडुब्बी में सवार सभी लोग

डूबे हुए टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए

थे, जहां इनका संपर्क टूट गया था. 18 जून को OceanGate कंपनी

की यह पनडुब्बी सफर पर निकली थी, लेकिन शुरुआती 2 घंटों में ही

इससे संपर्क टूट गया था।

टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोग जाने-माने अरबपति थे। इसमें OceanGate के सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग, और पॉल- हेनरी नाजियोलेट शामिल थे। 18 जून को अमेरिकी कंपनी ओशनगेट की यह पनडुब्बी टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए अपने सफर पर निकली थी।टाइटैनिक का मलबे तक पहुंचने, वहां घूमने और फिर वापस आने तक का टूर करीब आठ घंटों का रहता है। इसमें दो घंटे टाइटैनिक के मलबे के पास तक जाने में खर्च होते हैं। चार घंटे पनडुब्बी मलबे के आसपास का नजारा दिखाती हैं. जिसके बाद लौटने में भी करीब दो घंटे लग जाते हैं।