शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत कोलझिंकी गांव में सेफ्टीटैंक से गैस रिसाव होने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलझिकी की चार छात्राएं बेहोश हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बेहोश होने की सूचना मिलते ही स्कूल में अफरा तफरी मच गई। स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को दी।
एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी हंस हेंब्रम, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक एवं अनुमंडल अस्पताल की डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने आनन फानन में स्कूल पहुंच कर बीमार बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की। स्कूल में ही बच्चियों को स्लाईन चढ़ाया गया और दवा दी गई। जिसके बाद सभी के सेहत में सुधार हुआ।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/07/image_editor_output_image1463323850-17201790678644000436534199424967.jpg)