मुसाबनी में करंट लगने से पांच हाथियों की मौत,भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी का वन व बिजली विभाग पर गंभीर आरोप
ट्वीट कर सीएम हेमंत केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्वनी वैष्णव से जांच कमेटी गठन की मांग की
जमशेदपुर :मुसाबनी में बिजली करंट लगने से पांच हाथियों की दर्दनाक मौत की खबर को झारखंड के भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी गंभीर हो गए हैं उन्होंने हाथियों की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है और इस मामले को लेकर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्वीट करते हुए केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा अश्विनी वैष्णव से मामले में संज्ञान लेकर जाँच कमिटी के गठन की माँग रखी है। साथ ही उन्होंने इस मामले में वन विभाग और बिजली विभाग की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
उन्होंने क्षेत्र में लगातार ऐसे मामले सामने आने पर उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएफओ ममता प्रियदर्शी की कार्य संस्कृति पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने ऐसी घटनाओं के पीछे वन विभाग और विद्युत विभाग के मध्य समन्वय के घोर अभाव और फील्ड वर्क की नगण्य स्थिति को मुख्य कारण बताया है।
पूर्व विधायक का आरोप है कि डीएफओ की भूमिका हाथियों की मृत्यु के बाद महज फ़ोटो सेशन करने और मुआवजा बाँटने तक सीमित है।
- Advertisement -