---Advertisement---

राष्ट्रपति भवन के पास इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियाें ने पाया काबू

On: October 21, 2025 4:46 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली के रायसीना हिल्स क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब राष्ट्रपति भवन परिसर के पास आग लगने की खबर आई। जानकारी के अनुसार, आग नर्मदा अपार्टमेंट्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 19 में दोपहर करीब 1 बजकर 52 मिनट पर लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया और मौके पर 5 फायर टेंडर भेजे गए।

सिर्फ 10 मिनट के भीतर ही दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। ठीक 2 बजकर 2 मिनट पर आग पूरी तरह बुझा दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग घर के घरेलू सामान में शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से लगी थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, नर्मदा अपार्टमेंट्स राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास स्थित हैं। आग लगते ही सुरक्षा एजेंसियां और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जरूर मची, लेकिन समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि “आग बहुत सीमित क्षेत्र में थी और घरेलू सामान तक ही सीमित रही। समय पर कार्रवाई के कारण इसे फैलने से रोक लिया गया।”


फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now