---Advertisement---

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई से एक साथ पांच पदाधिकारी हुए सेवानिवृत

On: January 31, 2025 2:37 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित पांच पदाधिकारी के एक साथ सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर पांच पदाधिकारियों को विदाई दिया गया।

जिसमें एलियो सुषमा तिर्की ने सरकारी सेवा की शुरुआत 1989 में की और अपने पद पर रहते हुए विशुनपुर, घाघरा, भरनो और सिसई प्रखंड कार्यालय में महिला प्रसार पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रहीं। अपने संपूर्ण सेवा काल में आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी के साथ मिलनसार, मृदुभाषी और सबके बीच लोकप्रिय व इमानदार छवि के साथ सेवानिवृत्त हुई। सुभाष भगत पंचायत सचिव के पद पर रहते हुए सिमडेगा,बोलबा, सिसई, बसिया व पुनः जुलाई 2022 से सिसई प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित रहें। मुमताज आलम 20 अक्टूबर 1986 से जनसेवक के पद पर रहते हुए कोलेबिरा, गुमला,डुमरी, चैनपुर व मई 2018 से सिसई प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहें। वहीं संतोष झा ने 22 अक्टूबर 1986 में जनसेवक के पद पर सेवा देते हुए घाघरा, बोलबा, गुमला, विशुनपुर,पालकोट व 10 अगस्त 2022 से आज तक सिसई प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित रहें।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रोशन खलखो, प्रधान लिपिक राकेश कुमार सुमन, सहित सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी, मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now