कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जूता फैक्ट्री में आग लग गई। कोई कुछ कर पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया और एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जूता फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ की वजह से आग लगी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मामला जिले के चमनगंज थाना क्षेत्र का है। जहां, रविवार देर रात एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। नीचे की मंजिलों पर जूता फैक्ट्री संचालित थी। वहां रखे ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत के चौथे फ्लोर पर एक ही परिवार के 5 लोग फंस गए। पति, पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चे जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। फायर कर्मियों ने 5 शवों को बरामद किया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जिसके चलते समय रहते आग को काबू नहीं किया जा सका। इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तत्काल पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।