---Advertisement---

पांच बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में, रविवार को भारत से मुकाबला

On: November 16, 2023 6:00 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

WorldCup Semifinal – 2: AUS vs SAF:- ICC वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जहां महज 24 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेविड मिलर (101) ने शतकीय पारी खेल टीम को 212 रनों तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 174 रन पर 6 विकेट गिर गए थे लेकिन कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क आखिर तक टिके रहे और टीम को 3 विकेट से जीत दिलाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उसे जीतने से नहीं रोक पाई। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 19 नवंबर को भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now