उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार द्वारा डीबीएलएम पब्लिक स्कूल बड़का बालूमाथ में ध्वजारोहण किया गया
लातेहार /बालूमाथ:-आज अनीता देवी उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार के द्वारा बालूमाथ अवस्थित जिला परिषद बस स्टैंड एवं डीबीएलएम पब्लिक स्कूल बड़का बालूमाथ में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर उन्होंने सभी लातेहार वासियों को 78 में स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है!
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि आज पूरा देश एक तरफ जहां आजादी का जश्न मना रहा है वहीं दूसरी ओर आज के इस शुभ अवसर पर हमें यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हमारा जीवन समाज और देश की बेहतरी के लिए समर्पित हो l उन्होंने लोगों से कहा कि आज आजादी के लड़ाई के लिए जितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है उनके बलिदान को याद करने का दिन है l
- Advertisement -