---Advertisement---

रामनवमी को लेकर सरयू प्रखंड में फ्लैग मार्च, DRDA डायरेक्टर, बीडीओ और थाना प्रभारी ने की अगुवाई

On: April 5, 2025 12:12 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

सरयू (लातेहार): रामनवमी पर्व को लेकर सरयू प्रखंड में प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व DRDA डायरेक्टर प्रभात कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू, थाना प्रभारी पारस मणि तथा बिपिओ विजय पासवान ने संयुक्त रूप से किया।


फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। मार्च के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामनवमी का पर्व सभी समुदायों को जोड़ने वाला है, इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।


प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। थाना प्रभारी पारस मणि ने कहा कि गश्ती को तेज कर दिया गया है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now