---Advertisement---

रामनवमी को लेकर गारु प्रखंड में फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी ने की अगुवाई

On: April 5, 2025 3:54 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु (लातेहार): रामनवमी पर्व को लेकर गारु प्रखंड में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व गारु थाना प्रभारी पारस मणि ने किया।


फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर प्रखंड के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस बल ने आमजनों से मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि गारु क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now