ख़बर को शेयर करें।

असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की रहेंगी पैनी निगाह: एसडीपीओ

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शारदीय नवरात्र, दशहरा एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर ऊंटरी थाना परिसर से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए गोसाईबाग तक गया। पुनः वापसी में बस स्टैंड, हेन्हों मोड़ से भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान चौक तक समाप्त हुआ।

इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहें थे। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि दशहरा पर्व एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इलाके में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण व सद्भाव के साथ पर्व को मनाने की अपील की।

एसडीपीओ ने दुर्गा पूजा समितियों से पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अग्निशामक की व्यवस्था करने, दर्शनार्थियों के लिए महिला व पुरुष की अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उन्होंने पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले जगहों पर महिलाएं आभूषण पहनकर नहीं जाने की अपील की।

फ्लैग मार्च में पुलिस अवर निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमारी साव, पुअनी कुणाल सिंह, कुमार विक्रम सिंह, जितेंद्र भगत, रंजन कुमार, अक्षय सिंह, सअनी आशुतोष सिंह, श्रीकांत पांडेय सहित पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *