---Advertisement---

विमान के इंजन में फंसने से शख्स की मौत, हादसे के बाद उड़ानें प्रभावित

On: July 9, 2025 12:12 PM
---Advertisement---

मिलान: इटली से एक दुखद घटना सामने आई है। मंगलवार की सुबह मिलान बर्गामो एयरपोर्ट पर टैक्सीवे पर विमान के इंजन में फंसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह व्यक्ति रनवे पर दौड़ा और वोलोटिया एयरबस A319 के रास्ते में आ गया, जो स्पेन के अस्टुरियस के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वह विमान के इंजन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार 35 वर्षीय व्यक्ति न तो यात्री था और न ही एयरपोर्ट का कोई कर्मचारी, बल्कि कहा जाता है कि वह एक अनधिकार प्रवेशकर्ता था जो रनवे पर दौड़ा।

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर सुबह 10:20 बजे से एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान 9 उड़ानों को डाइवर्ट कर दिया गया। इसके साथ ही 6 उड़ानों को रीरूट किया गया और 8 फ्लाइट्स को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है की दोपहर के बाद एयरपोर्ट का संचालन सही हो पाया।

अधिकारियों ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति ने सुरक्षा दरवाजा कैसे खोला और वह प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे पहुंचा। इस घटना ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now