---Advertisement---

पाकिस्तान में बाढ़ ने मचाई तबाही, 227 लोगों की गई जान, राहत सामग्री लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश; दो पायलट समेत 5 की मौत

On: August 15, 2025 10:18 PM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत ख़ैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश के बाद अचानक हुए भूस्खलन और बाढ़ से केवल 24 घंटों में 227 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक राहत मिशन के दौरान हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलट सहित कुल पांच लोगों की जान चली गई।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के प्रारंभिक आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 227 लोगों की मौत हुई है (जिसमें 199 पुरुष, 15 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं)। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं। जबकि दर्जनों लोग लापता हैं। खैबर सरकार का MI-17 हेलिकॉप्टर, जो बाज़ौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहा था, ख़राब मौसम के कारण मोहमंद जिले के पास क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट और तीन अन्य क्रू मेंबर्स की मौत हुई।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार, इस साल मानसून की शुरुआत से अब तक पूरे पाकिस्तान में 325 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 142 बच्चे शामिल हैं। कई इलाके अब भी खतरे में हैं और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने इस हादसे पर गहरा दुख जाते हुए शनिवार को पूरे प्रांत में एक दिन के शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम शोक संतप्त परिवारों के दुःख में शामिल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now