---Advertisement---

रांची: हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया खाद्य सुरक्षा जागरूकता रथ, आमजन को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी

On: August 26, 2025 7:05 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार (26.08.2025) को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया। अपर समाहर्त्ता रांची राम नारायण सिंह एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पाण्डेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया।

जागरुकता रथ के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना -सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना एवं चीनी वितरण योजना अतंर्गत मिलने वाली खाद्यान्न एवं सामग्री की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जायेगी।

अंत्योदय अन्न योजना के (पीला कार्ड) लाभुकों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज निःशुल्क, गुलाबी कार्डधारियों को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज निःशुल्क, हरा कार्डधारी को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज निःशुल्क, 10 रुपये में एक साड़ी एवं एक धोती/लुंगी (प्रति 6 माह में) सहित योजना अंतर्गत अन्य लाभ प्राप्त होता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now