सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार के दिन लोटा स्कूल मैदान में शहीद निर्मल महतो की जयंती के शुभ अवसर पर मिलन फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में टाटी पंचायत के मुखिया समाजसेवी रामानंद बेदिया, जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष हरे कृष्णा महतो,विधायक प्रतिनिधि राकेश महतो,लोटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र मुंडा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो उर्फ राधिका ने किया।प्रतियोगिता में ग्रीन फुटबॉल क्लब लोटा की टीम विजेता रही जिन्हें 27 किलोग्राम का खस्सी एवं पलासडीह फुटबॉल क्लब की टीम उपविजेता रही जिन्हें 23 किग्रा का खस्सी पुरस्कार के रूप में एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को नगद राशि ₹3000 देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामानंद बेदिया ने कहा कि इस तरह का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और प्रतिभा में निखार आता है। इस मौके पर गोकुल महतो,अनिल बेदिया,मिथुन चंद्र महतो,भृगु राम महतो,मजेन महतो एवं विनोद महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
सिल्ली के लोटा में शहीद निर्मल महतो की जयंती पर फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, ग्रीन फुटबॉल क्लब लोटा विजेता










