सिल्ली:- सिल्ली स्टेडियम परिसर में सोमवार शाम को झारखंड प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के चयन प्रतियोगिता में शामिल क्षेत्र के 16 फुटबॉल टीमों को विधायक सुदेश कुमार महतो ने सम्मानित किया। ज्ञात हो कि गूंज परिवार सिल्ली के तत्वाधान में सिल्ली स्टेडियम में आगामी 5 अक्टूबर से फुटबाल महाकुंभ झारखंड प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आईपीएल के तर्ज पर झारखंड प्रीमियर लिग फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे स्थानीय फुटबॉलर अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के देखरेख में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे की ओर बढ़ सके। प्रत्येक टीमों में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा अन्य क्षेत्रों के चार खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन में शामिल अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें भारत के दिग्गज फुटबॉलर वाइचुंग भूटिया समेत कई विदेशी फुटबॉलर भी मेंनटर के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्थानीय खिलाड़ियों के चयन के लिए पिछले दो दिनों से सिल्ली स्टेडियम में चयन शिविर आयोजित की गई। चयन प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें ने भाग लिया। आगामी 22 सितंबर को चयनित खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर चयन प्रतियोगिता को अंतिम रूप दिया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी आगामी 5 अक्टूबर से होने वाले फुटबाल महाकुंभ में शामिल होंगे। इस मौके पर गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह , जिला परिषद उपाध्यक्ष विना चौधरी, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बढ़ाइक, पुर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चित्तरंजन महतो, आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह खेल प्रभारी श्याम कुमार महतो, आजसू पार्टी के वरीय नेता ब्रजेश प्रसाद , मो0 बशीर , बिरसा मुण्डा आर्चरी केन्द्र सिल्ली के मुख्य कोच प्रकाश राम, शिशिर कुमार महतो, खेल प्रभारी काली महतो, सुनील महली,मोहन सिंह मुण्डा, अंगद महली ,राजू महतो, विनोद महतो, काजल महतो, चन्दन मिश्रा, रामू कुमार, दीपक कुमार महतो, गुहीराम बेदिया, संतोष महतो, दुखी सिंह मुण्डा, लक्षू महतो, मिथिलेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
सिल्ली स्टेडियम में फुटबाल महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से
Previous article

गारु के सरनाधाम में धूमधाम से मनी होली, श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
01:16

गुमला मे होली के शुभ अवसर पे किया गया कीर्तन भजन
00:18

कुख्यात अमन का अंतिम संस्कार पिता बोले पुलिस जेल प्रशासन के कारण जुर्म न छोड़ा फर्जी मुठभेड़ CBIजांच
02:06

अफवाह और नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं, गढ़वा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल!
03:20

पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ एवं उपकरण को किया विनष्ट
02:02

गोविंदपुर नाई समाज का भव्य होली मिलन समारोह,खूब उड़े रंग गुलाल,इस बार धूमधाम से होली मनाने का निर्णय
01:03

पालकोट थाना परिसर में होली, ईद और सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
04:10

19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32

पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31

पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
- Advertisement -