---Advertisement---

जमशेदपुर: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 7 अक्टूबर तक ले सकेंगे सितंबर माह का राशन

On: October 6, 2025 5:25 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) अंतर्गत जिन राशन कार्डधारियों द्वारा माह सितंबर 2025 का खाद्यान्न अभी तक नहीं उठाया गया है, वे अपना खाद्यान्न उठाव 7 अक्टूबर 2025 तक अवश्य कर लें। जिले के सभी संबंधित जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि कार्डधारियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा वितरण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कोई भी पात्र लाभुक खाद्यान्न से वंचित न रहे। नागरिकों से अपील की गई है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर खाद्यान्न का उठाव कर लें, ताकि आगामी माह के वितरण कार्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now