---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख तक खातों में पहुंचने लगेगी राशि

On: September 25, 2025 4:27 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है। नवरात्र के मौके पर लाभुक महिलाओं के खाते में सितंबर माह की किस्त के रूप में 2,500 रुपये ट्रांसफर करने की तैयारी अंतिम चरण में है।

पांच जिलों की समस्या दूर, अब सीधे खाते में पहुंचेगा पैसा

पहले अलॉटमेंट की कमी के कारण पांच जिलों में भुगतान की प्रक्रिया अटक गई थी, लेकिन अब इसे पूरा कर लिया गया है। विभाग की ओर से लाभुकों की सूची बैंकों को भेजी जा रही है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, खाते में पैसे ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार 27 से 28 सितंबर तक लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर होने लगेगी।

करीब 50.70 लाख लाभुकों को मिलेगा फायदा

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, इस बार लगभग 50 लाख 70 हजार लाभुकों को किस्त का लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर 1,267 करोड़ 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। शुरुआत में लाभुकों की संख्या 56 लाख से अधिक थी, लेकिन बड़ी संख्या में गैर-जरूरतमंद भी योजना का लाभ उठा रहे थे। आधार सिडिंग अनिवार्य किए जाने के बाद ऐसे फर्जी लाभुकों के नाम सूची से हटा दिए गए।

बजट में 13,363 करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि योजना से न केवल महिलाओं को राहत मिलेगी बल्कि बाजार को भी मजबूती मिलेगी। महिलाएं अपनी जरूरत की चीजें आसानी से खरीद सकेंगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए 13,363.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, अप्रैल माह में 9,600 करोड़ रुपये जारी भी किए जा चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now