---Advertisement---

धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार वि०स० चुनाव,इलेक्शन कमीशन आज करेगा तिथियों का एलान

On: August 16, 2024 6:54 AM
---Advertisement---

एजेंसी: जम्मू कश्मीर में वर्षों से चले आ रहे धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में चुनाव आयोग दोपहर 3:00 बजे जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के तिथियों का ऐलान करेगा।

बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में चार पांच चरणों में चुनाव होंगे जबकि हरियाणा में एक चरण में ही चुनाव होंगे।

जम्मू कश्मीर कई अफसर का तबादला, नेशनल कांफ्रेंस ने दर्ज किया विरोध

चुनाव की तिथियों के ऐलान होने के पहले जम्मू कश्मीर में कई अफसर के तबादले की खबर है जिसमें 9 एसएसपी शामिल हैं। इसके अलावा कई प्रशासनिक अधिकारियों के भी तब बदले की खबर है। इधर तबादले के खिलाफ नेशनल कांफ्रेंस ने विरोध दर्ज किया है नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया प्रभावित करने की कोशिश है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now