---Advertisement---

लातेहार में पहली बार डिजिटल क्रिएटर्स के महाकुंभ का आयोजन

On: August 10, 2025 8:09 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

लातेहार: जिले में रविवार को पहली बार डिजिटल क्रिएटर्स के महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस अनोखे कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से यूट्यूबर्स, रील क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स एक मंच पर जुटे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बालूमाथ निवासी और वर्तमान में एसडीएम के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार सिंह ने डिजिटल क्रिएटर्स को “डिजिटल सितारे” बताते हुए कहा कि वे केवल कंटेंट ही नहीं, बल्कि ट्रेंड भी क्रिएट करते हैं और समाज को नई दिशा देते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज का भारत एक डिजिटल भारत है, जहाँ गांव-गांव से युवा अपनी पहचान बना रहे हैं। आप जैसे क्रिएटर्स नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी क्रांति के प्रतीक हैं।”

डिजिटल क्रिएटर्स के लिए तीन अहम संदेश

1. जवाबदेही: हर पोस्ट और वीडियो लाखों तक पहुँचता है, इसलिए कंटेंट हमेशा सकारात्मक, जानकारीपूर्ण और समाज को जोड़ने वाला होना चाहिए।


2. अपना ब्रांड बनाएं: पर्सनल ब्रांडिंग के इस दौर में अपनी पहचान ऐसी बनाएं जो लोगों को प्रेरणा और भरोसा दे।

3. स्थिरता व मानसिक सेहत: तेज़ भागती डिजिटल दुनिया में संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है।

एसडीएम ने बताया कि सरकार भी डिजिटल क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेकर क्रिऐएटर्स अपना डिजिटल बिज़नेस भी खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “बदलाव लाने के लिए बड़े मंच की ज़रूरत नहीं होती, बस एक सच्ची सोच और डिजिटल दुनिया का सही उपयोग चाहिए।”

इस कार्यक्रम से झारखंड के युवा क्रिएटर को नई पहचान और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है l मौके पर अतिथि के रूप में प्रवेश साहू लातेहार और पर्यटन विभाग से अभिजीत कुमार उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now