ख़बर को शेयर करें।

रामगढ़ः जिले में इन दिनों अपराधियों ने ठेकेदारों के बीच दहशत का माहौल कायम कर रखा है। पतरातू अंचल के बरकाकाना और बरकाकाना रेल थाना क्षेत्र में आरव जीयो इंफ्रास्ट्रक्चर की साइट पर हथियारों से लेस चार अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया और साइट इंचार्ज की पिटाई करने के बाद ठेकेदार राजीव गुप्ता को गोली मार दी। घायल राजीव गुप्ता को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि आए दिन लेवी की खातिर अपराधी ठेकेदारों को धमका रहे हैं। इसी कड़ी में प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मंगलवार को जैसे ही काम शुरू हुआ वैसे ही चार की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी कार्य स्थल पर पहुंचे. वहां सुपरवाइजर को पिस्टल दिखाकर वहां काम कर रहे मशीन को बंद कर दिया. इसके बाद मजदूरों को काम रोकने की बात कहकर सुपरवाइजर राघवेंद्र के साथ पिस्टल तानकर मारपीट करने लगे और मालिक का मोबाइल नंबर मांगने लगे.

इसी बीच आरव जियो इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर राजीव गुप्ता वहां पहुंचे और फिर अपराधियों के साथ धक्का मुक्की होने लगी. इसी बीच एक अपराधी ने पीछे से उनकी कमर में बंदूक सटाकर गोली मार दी और वहां से चारों अपराधी फरार हो गए.गोली लगने के बाद राजीव गुप्ता वहीं गिर पड़े और फिर आननफानन में उनके भाई और कर्मियों ने उन्हें गाड़ी में लेकर निजी नर्सिंग होम लेकर आए. हालांकि उनकी स्थिति अभी स्टेबल बनी हुई है लेकिन गोली अभी भी उनकी जांघ में फंसी हुई है।

प्रोपराइटर के भाई राघवेंद्र ने बताया कि पहाड़ की ओर से चार दुबले पतले लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और पहले जनरेटर बंद कराया और फिर उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद मजदूरों को दूर जाने को कहा और चारों ओर से घेरकर उनके साथ मारपीट करने लगे, मालिक का मोबाइल नंबर देने का विरोध किया तो चारों ओर से उन लोगों ने कसकर पड़कर मारा और मारपीट की. उन चारों के हाथों में पिस्टल था.

वहीं जख्मी ठेकेदार ने घटना को लेकर कहा कि वे अपने भाई राघवेंद्र को फोन कर रहे थे तो किसी ने रिस्पांस नहीं दिया तो वो खुद साइट पर पहुंचे. यहां देखा कि तो देखा कि उनके सुपरवाइजर भाई राघवेंद्र को चार लोग पीट रहे हैं राजीव भी उन चारों से जाकर भिड़ गए और इनके साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट होने लगी. इसी बीच पीछे से एक अपराधी ने मेरी कमर से सटाकर गोली मार दी और वह गिर पड़े. इसके बाद चारों अपराधी जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते पहाड़ होकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद खून ज्यादा बह रहा था जिसके कारण उनके भाई सुपरवाइजर और मजदूरों ने कंपनी की गाड़ी मंगवा कर मुझे निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले आए.

पूरे मामले में बरकाकाना थाना प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. एक टीम को घायल से स्टेटमेंट लेने के लिए और पूरी घटना की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है. इस वारदात में जो भी अपराधकर्मी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम भी बनाई जाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकाकाना सांकी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की ओर से रूफ नेट (रॉक फॉल प्रोटेक्शन) का काम रेलवे विभाग द्वारा संवेदक से कराया जा रहा है।