ख़बर को शेयर करें।

मथुरा: उत्तरप्रदेश के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 दर्जन से अधिक बंदरों की एयर गन से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। धार्मिक नगरी में बंदरों की हत्या से लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बंदरों के शव कब्जे में लिए हैं। मामला मथुरा के गोवर्धन गिरिराज पर्वत के पास गोविंद कुंड का है। आरोप वहां बने एक आश्रम के महंत और उसमें रह रहे यूक्रेन के नागरिक पर लगा। भीड़ के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंच गई और यूक्रेन के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए वेटरनरी कॉलेज से टीम बुलाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे का एक्शन होगा।

गिरिराज पर्वत से लगे इस गोविंद कुंड और पर्वत के दर्शन करने ग्रामीण आते जाते रहते हैं। सोमवार को जब ग्रामीण पहुंचे तो वहां उनको एक बंदर का शव पड़ा दिखा। शव को देख ग्रामीणों ने सोचा कि शायद नेचुरल मौत हुई होगी। लेकिन जब वह आगे बढ़े तो और भी बंदरों के शव पड़े थे। 500 मीटर इलाके में करीब एक दर्जन से ज्यादा बंदर मृत मिले। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां एक दो बंदर रोज मरे हुए मिलते थे। जिस पर उन्होंने सोचा कि गर्मी या किसी बीमारी से मर रहे होंगे। लेकिन सोमवार को जब एक दर्जन से ज्यादा बंदर मृत मिले तब लगा कि इनकी मौत साधारण नहीं किसी की साजिश है। बंदरों के शवों को देखा तो उनमें एयर गन की गोली के निशान दिखे। यहां 30 दिन में 60 से ज्यादा बंदरों को मारा जा चुका है।

इस मामले से पूरे इलाके में रोष है और लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है। अब देखना ये होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।