---Advertisement---

मथुरा में विदेशी नागरिक ने की 2 दर्जन से ज्यादा बंदरों की एयरगन से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

On: May 6, 2025 5:20 AM
---Advertisement---

मथुरा: उत्तरप्रदेश के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 दर्जन से अधिक बंदरों की एयर गन से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। धार्मिक नगरी में बंदरों की हत्या से लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बंदरों के शव कब्जे में लिए हैं। मामला मथुरा के गोवर्धन गिरिराज पर्वत के पास गोविंद कुंड का है। आरोप वहां बने एक आश्रम के महंत और उसमें रह रहे यूक्रेन के नागरिक पर लगा। भीड़ के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंच गई और यूक्रेन के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए वेटरनरी कॉलेज से टीम बुलाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे का एक्शन होगा।

गिरिराज पर्वत से लगे इस गोविंद कुंड और पर्वत के दर्शन करने ग्रामीण आते जाते रहते हैं। सोमवार को जब ग्रामीण पहुंचे तो वहां उनको एक बंदर का शव पड़ा दिखा। शव को देख ग्रामीणों ने सोचा कि शायद नेचुरल मौत हुई होगी। लेकिन जब वह आगे बढ़े तो और भी बंदरों के शव पड़े थे। 500 मीटर इलाके में करीब एक दर्जन से ज्यादा बंदर मृत मिले। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां एक दो बंदर रोज मरे हुए मिलते थे। जिस पर उन्होंने सोचा कि गर्मी या किसी बीमारी से मर रहे होंगे। लेकिन सोमवार को जब एक दर्जन से ज्यादा बंदर मृत मिले तब लगा कि इनकी मौत साधारण नहीं किसी की साजिश है। बंदरों के शवों को देखा तो उनमें एयर गन की गोली के निशान दिखे। यहां 30 दिन में 60 से ज्यादा बंदरों को मारा जा चुका है।

इस मामले से पूरे इलाके में रोष है और लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है। अब देखना ये होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: टेकऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट; पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

कानपुर: 13 और 8 साल के लड़कों ने किया 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, चॉकलेट का लालच देकर ले गए थे साथ

शोहदे ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया, खुद स्कूटी चलाकर पहुंची डॉक्टर के पास; इलाज के दौरान मौत

महिला ने नवजात को फ्रीजर में डाला, बाल-बाल बची जान; जांच में सामने आई हैरान करने वाली वजह

चारपाई पर सो रहे ढाई महीने के बच्चे को उठा ले गया बंदर; पानी से भरे ड्रम में फेंका; मौत

लखनऊ में धर्मांतरण कांड: पत्नी और बेटे को मुस्लिम बनाया, पति ने पुलिस पर लगाया संगीन आरोप