ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में मझिआंव नगर पंचायत के खजूरी गांव के मनोकामनेस्वर शिव मंदिर परिसर में  24फरवरी से चल रहे नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को हवन यज्ञ एवं दीक्षा संस्कार सम्पन्न हुआ.साथ ही शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया गया. यह कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वान आचार्य सच्चिदानंद तिवारी द्वारा सम्पन्न कराया गया.

इस अवसर पर दीक्षा संस्कार के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि गायत्री परिवार की दीक्षा सूक्ष्म रूप से विद्यमान गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य खुद दिला रहे हैं, हम तो बस एक माध्यम भर हैं. उन्होंने कहा कि कालांतर में विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारी सनातन संस्कृति को नष्ट करने का भरसक प्रयास किया. जिसके कारण हमेशा दिन में हो रही बहन बेटियों की शादी आताताइयों के भय से चोरी छिपे रात्रि में होने लगे.उन्होंने कहा कि दुःख तो तब होता है जब हमारे बीच के सनातनी उन्ही आताताइयों की भाषा बोलते हैं.श्री तिवारी ने कहा कि गुरुदेव ने गायत्री महामंत्र को सबके लिए सुलभ बना दिया है. इसका जप करने से उसके घर मे अकाल मृत्यु नही होती है. यह महामंत्र कामधेनु के समान है. इसका लाभ उठावें.


इस दौरान खजूरी,बिरबंधा,बकोईया,आमर,लकड़ही, बोकेया एवं मझिआंव सहित आधा दर्जन गांवों सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा हवन यज्ञ किया गया.


गायत्री परिवार की दीक्षा ग्रहण किया

सोनाक्षी कुमारी,पिता जितेंद्र कुमार, सपत्नीक अखिलेश विश्वकर्मा, सपत्नीक प्रशांत कुमार सिंह, सपत्नीक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, राधिका देवी पति उपेन्द्र मेहता, प्रवीण कुमार शर्मा,सपत्नीक वार्ड पार्षद प्रमोद पाल,रूपंजली कुमारी पिता कन्हाई मेहता, सरला कुमारी पिता देवधारी महतो, प्रियंका कुमारी पिता मोहन मेहता,सपत्नीक  मुंद्रिका पाल, सपत्नीक मुखलाल यादव, अमृता कुमारी पिता विजय नंदन पासवान संजू देवी, सपत्नीक कंचन कुशवाहा द्वारा गायत्री परिवार की दीक्षा ग्रहण की गई. और सदाचार का संकल्प लेकर युग परिवर्तन की इस बेला में खुद को बदलने का संकल्प लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *