सिल्ली: रांची के सिल्ली प्रखंड के मारदू गांव में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाघ एक ग्रामीण के घर में घुस आया। यह घटना सुबह करीब पांच बजे की है, जब गांव निवासी पुरेंद्र महतो अपनी बकरी को बाहर निकाल रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर अचानक बाघ पर पड़ी। हालात को भांपते हुए उन्होंने सूझबूझ दिखाई और बिना घबराए घर से बाहर निकल गए। उन्होंने अपनी बेटी सोनिका और उसकी सहेली को भी सुरक्षित बाहर निकालकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिससे बाघ घर के भीतर ही कैद हो गया।
इसके बाद उसने वनविभाग की टीम और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पलामू से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बाघ का रेस्क्यू कर रही है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ-साथ रांची के बिरसा जैविक उद्यान की टीम भी मौके पर पहुंची है।
थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण बाघ को देखने के लिए मौके पर जुटने लगे। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने गांव में धारा 163 लागू कर दी है।