---Advertisement---

लातेहार में वन विभाग की कार्रवाई, पीटीआर इलाके में पूर्व उपमुखिया के घर से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त

On: November 3, 2025 12:01 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): पलामू व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र के बारेसाढ़ वन प्रक्षेत्र अंतर्गत पहाड़कोचा गांव में रविवार शाम वन विभाग की टीम ने बारेसांढ़ थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी का चिरान जब्त किया।

प्रभारी वनपाल परमजीत तिवारी ने बताया कि पूर्व उपमुखिया तुलसीदास यादव के घर में अवैध लकड़ी छिपाकर तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें काला शीशम, बीजा, सागवान और सखूआ प्रजाति की लगभग 40 चिरान (पटरा) बरामद की गई।

वनपाल तिवारी ने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार सघन अभियान चला रहा है। इस कार्रवाई में वनरक्षी सुनील उरांव, ट्रैकर विकास प्रसाद, कैयूआरटी इमरान अंसारी, मुखराज यादव सहित बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे।

बताया गया कि इससे पहले रविवार दोपहर भी वन विभाग ने एक अन्य कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की थी। विभाग का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now