रांची: झारखंड शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल ने एसीबी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में एसीबी द्वारा की जा रही शराब घोटाले की जांच के नाम पर यहां ‘घोटाले में भी घोटाला’ हो रहा है।
एसीबी द्वारा इस मामले में की जा रही गिरफ्तारी का असली मकसद आरोपियों के बीच सिर्फ डर पैदा करना और ‘रेट’ तय करना है। जैसे ही पर्दे के पीछे ‘डील’ पक्की होती है और पैसे पहुँच जाते हैं, वैसे ही जानबूझकर चार्जशीट रोक दी जाती है ताकि इन ‘बड़ी मछलियों’ को आसानी से जमानत मिल जाए।
एसीबी अब जांच एजेंसी नहीं, बल्कि वसूली एजेंट की तरह काम कर रही है। जनता की आंखों में धूल झोंकने वाले इस खेल को अब सिर्फ केंद्रीय एजेंसियां ही रोक सकती हैं। लगता है कि अभी सबसे जरूरी तो शराब घोटाले की जांच में शामिल रहे लोगों के द्वारा ‘किये गए जांच’ की भी उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है।
माननीय न्यायालय संज्ञान ले और शराब घोटाले की जांच तुरंत सीबीआई और ईडी से कराने का आदेश दे, तभी झारखंड को लूटने वाले असली गुनाहगारों को सजा दिलाई जा सकती है।









